बालाघाट के लान्जी और किरनापुर के  लगभग 2 दर्जन गाव आये बाढ़ की चपेट में

बालाघाट के लान्जी और किरनापुर के  लगभग 2 दर्जन गाव आये बाढ़ की चपेट में
किरनापुर के  लगभग 2 दर्जन गाव आये बाढ़ की चपेट में
  • बालाघाट के लान्जी और किरनापुर के  लगभग 2 दर्जन गाव आये बाढ़ की चपेट में।
  • गर्भवती महिला और पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति का  एसडीईआरफ ने किया रेस्कयू।
  • मुख्य मार्ग से सम्पर्क कटा, 200 से अधिक परिवारो को बाहर निकाला गया।

बालाघाट | जिले के लांजी और किरनापुर क्षेत्र में बाघ नदी  में बाढ़ आने के कारण 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो गए और मुख्यालय से उनका संपर्क कट गया है। बाघ नदी के अलावा देवनदी भी पूरी तरह उफान पर है। दरअसल महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित फुटारा व कोटरा बांध से पानी छोड़ा गया है। 

जिसके कारण बाघ नदी में बाढ़ आ गई है वहीं क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है । लगभग 200 से अधिक परिवारों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। बारिश के हालात इतने खराब है कि कारंजा में  एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू  किया।  इसी तरह से पुलिया में चौकीदारी करने गए चौकीदार बाढ़ के पानी में फंस गया और वह पेड़ पर चढ़ गया था जिसकी भी सूचना पर एसडीएम और एसडीआरएफ ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। परसवाड़ा और नकशी के बीच पुल पर अधिक बाढ़  का पानी होने से नेतलाल देशमुख उम्र 50 वर्ष जो पेड़ पर चढ़ गया था। वही प्रशासन ने मोर्चा सम्भालते हुए निगरानी की जा रही है । लोगों से सतर्क व जागरुक रहने की अपील एसडीएम ने की  है ।