अनुविभाग टोंकखुर्द के इकलेरा में दिखा बीमार तेंदुआ तेंदुए के साथ खेलते दिखे लोग,,,,,

अनुविभाग टोंकखुर्द के इकलेरा में दिखा बीमार तेंदुआ तेंदुए के साथ खेलते दिखे लोग,,,,,

अनुविभाग टोंकखुर्द के इकलेरा में दिखा बीमार तेंदुआ तेंदुए के साथ खेलते दिखे लोग,,,,,

देवास । जिले के पीपलरावा के इकलेरा में अगर आपके सामने अचानक से बड़ा सा तेंदुआ जाए तो आप आपके होश उड़ जाना स्वाभाविक है परंतु देवास जिले के अनुविभाग टोंकखुर्द के ग्राम इकलेरा के जंगलों में लोग एक बड़े से तेंदुआ के साथ खेलते हुए नजर आ रहा है दरअसल इकलेरा के समीप जंगल में एक तेंदुए को भ्रमण करते लोगों ने देखा पहले तो कुछ लोग डर गए परंतु तेंदुए की सुस्त हालत व लोगों के पास आकर शांति से रहना लोगों को समझ आ गया कि यह तेंदुआ बीमार है इसके बाद देखते ही देखते यहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई भीड़ में से कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थोड़ी देर बाद तेंदुआ भी छांव में जाकर लेट गया इसके आसपास लोग बेझिझक बैठ गए मानो किसी पालतू कुत्ते या बिल्ली के पास बैठे हो हाल ही के कुछ महीनो पहले सोनकच्छ क्षेत्र के कई गावों में तेंदुए को देखा गया था वही ग्राम नानाधारा खेड़ी में एक व्यक्ति पर हमला किया गया था अब कह नही सकते की यह तेंदुआ वही है या दूसरा परंतु जिस तरह से लोग इस तेंदुए के साथ सहज दिख रहे है ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती है फिलहाल खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से कोई सूचना प्राप्त नही हो पाई है।

वीडियो देखें --