कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ली गई नव नियुक्त सोशल मीडिया इन्फ्लुन्सर की बैठक

वोट ही आपकी ताक़त है , इस जिम्मेदारी को निभाने वाला ही सच्चा नागरिक है …सोशल मीडिया influencer ये बात ज़्यादा अच्छे से समझा सकते है ..Voting में हमको भी No.1 आना है. ...कलेक्टर उज्जैन श्री कुमार पुरुषोत्तम ..

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ली गई नव नियुक्त सोशल  मीडिया इन्फ्लुन्सर की बैठक

क्या आप  भी वोटिंग वाले दिन छुट्टी ? का दिन जान वोट न देकर घूमने फिरने जाते है ? या क्या आप भी ये मानते है की आपके वोट से भी क्या तो बदलेगा ? इसलिए वोट नही देते ..तो आप ही बताइए वो ज़िम्मेदार जागरूक लोग कौन है जिनके शहर , वार्ड , वोटिंग बूथ पर 80 प्रतिशत तक वोट पड़ते है ओर उससे प्रजातंत्र में आप अपना योग्य प्रतिनिधि चुनते है जो विकास ओर प्रगति से आपको रूबरू करवाता है । 
जो लोग वोट देते है ओर दूसरों को वोट देने के लिए प्रेरित करते है , मदद करते है वो ही लोकतंत्र में ज़िम्मेदार नागरिक है यह बात आज उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज कलेक्टर कार्यालय में  स्वीप के अन्तर्गत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक की ओर अपनी बात कही । 

                   कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ऐसे क्षेत्र जहां पिछली बार चुनाव में कम मतदान हुआ था, वहां मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के सहयोग की आवश्यकता है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को अधिक से अधिक प्रमोट करें। वर्तमान में सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत अधिक है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अधिक से अधिक युवा जुड़े रहते हैं। ऐसे में इन प्लेटफार्म पर जिनके फॉलोअर्स अधिक हैं, उन्हें भी स्वीप गतिविधियों में शामिल किया जाये।

कलेक्टर ने कहा कि विश्व में बहुत-से ऐसे देश हैं, जहां मतदान करना आज भी एक सपने के समान है। इसीलिये मतदान के महत्व को समझते हुए 18 वर्ष से अधिक के युवा लोगों को सोशल मीडिया याने FaceBook , Instagram , ट्वीटर , YouTube ओर what'sapp , Telegram पर सक्रिय सोशल मीडिया influencer इस जागरूकता अभियान में सोशल ambassador के रूप में कार्य करे ओर समाज के हर वर्ग को प्रभावित करके , अपनी बात से सबको प्रेरित करके वोटिंग का प्रतिशत ओर जागरूकता बड़ाने में एक महत्व पूर्ण भूमिका निभा सकते है । उज्जैन में इस बार सबसे अधिक वोटिंग हो यही सबका प्रयास होना चाहिए । 

जिला सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री अंकित सिंह बिसेन एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स कहानी वाला श्री लक्ष्मण पार्वती पटेल , अंतरराष्ट्रिय कवि श्री दिनेश दिग्गज ,डॉ पल्लवी किशन, श्री जीतेन्द्र ठानी (CA), श्री राजेश सातोलिया (बिज़नसमेन) ओर भी उज्जैन ज़िले के active सोशल मीडिया influencer ने अपने अपने  सुझाव दिए ओर योगदान की बात कही । उज्जैन कलेक्टर महोदय की इस पहल से उज्जैन ज़िले में सोशल मीडिया पर सक्रिय सभी जागरूक नागरिक इस पहल में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाकर जागरूकता में अहम भूमिका अदा कर सकते है ।