विधायक के राज में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर एक गरीब परिवार

विधायक के राज में  दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर एक गरीब परिवार

उज्जैन भाजपा नेता के राज  जहां दर दर की ठोकर खाने को मजबूर एक गरीब परिवार।

महिदपुर | यू तो आम जनता के मामा कहे जाने वाले शिवराज जनता हित की बात करते है लेकिन उन्ही के पार्टी के विधायकों पर काबू नही क्यो हाल में उज्जैन के महिदपुर तहसील के भाजपा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष का गुंडाराज सामने आया है जो कि हमेशा विवादों से उनका नाता बना रहता है तो हाल ही एक विवादित मामल सामने आया है जहाँ महिदपुर विधानसभा के झारड़ा तहसील के एक गरीब मजदूरी करने वाले किसान आज उज्जैन होने वाली जनसुनवाई में पहुचा जहा उसने भाजपा के विधायक बहादुर सिंह चौहान पर आरोप दाग दिए और ओर कहा कि भाजपा विधायक ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया पीड़ित कृषक का आरोप है कि ग्राम लोटिया जनार्दन में विधायक बहादुर सिंह चौहान का जो वेयरहाउस बना है वह उसकी शासकीय पट्टे में प्राप्त कृषि भूमि जमीन सर्वे नंबर 1184 /2 रकबा 1.81 पर बना है। साथ ही पीड़ित कृषक ने आरोप लगाया है कि सर्वे नंबर व नक्शे के साथ छेड़छाड़ की है ।जिसकी शिकायत व विगत कई सालों से कर रहा है जो कि कई जनसुनवाई में आवेदन दे चुका है कई उच्च स्तरीय अधिकारियों को भी शिकायत की है और यहाँ तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख तक शिकायत कर डाली लेकिन बहाल नतीजे कुछ नही निकला और वह न्याय की गुहार लगाने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है आखिर गरीब किसान को न्याय मिले तो मिले कहा से किसान ने बताया कि विधायक का रसूकदार ओर राजैनतिक होने के कारण कोई भी अधिकारी सुनवाई नही कर रहा है और लगातार भाजपा विधायक की ओर से उसे धमिकया मिल रही है ।

भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान हमेशा विवादों से जुड़े रहते है हाल ही कुछ दिनों पूर्व स्वन्त्रता संग्राम सेनानी की भी जमीन हड़प में का मामल सामने आया था ओर जिसमे न्यायालय से पीड़ित को राहत मिली थी और जिसकी शिकायत लोकायुक्त में भी की थी जिसकक जांच जारी है। क्या मामा की जनता ऐसे  अपने विधायको से न्याय दिला पाएगी,क्या अधिकरी गरीब किसान की सुनवाई करेंगे,क्या किसान को न्याय मिलेगा या डर दर की ठोकर खाने को मजूबर होगा।