डॉ भीमराव अंबेडकर के जुलूस के दौरान पथराव मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव

डॉ भीमराव अंबेडकर के जुलूस के दौरान पथराव मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव

घटिया तहसील के गांव परोलिया झाली में डॉ भीमराव अंबेडकर के जुलूस के दौरान पथराव मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव,

उज्जैन | दलित समाज द्वारा बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया गया। दरअसल यह घेराव इसलिए किया गया है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर घटिया तहसील के गांव परोलिया झाली में एक जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस पर दबंगों ने पथराव कर दिया। दलित समाज के लोग थाना भैरवगढ़ पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विरोध स्वरूप दलित समाज जनों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है सख्त कार्रवाई होगी। यहां बलाई युवा संघ के जिला अध्यक्ष सौदान सिंह डाबी के नेतृत्व में यह घेराव किया गया था। एसपी के नाम एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर और आईजी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

वीडियो देखें ---