विक्रम विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और राष्ट्रीय शिक्षक संघ संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विश्वविद्यालय किया जा रहा विरोध प्रदर्शन

विक्रम विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और राष्ट्रीय शिक्षक संघ संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विश्वविद्यालय किया जा रहा विरोध प्रदर्शन

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और राष्ट्रीय शिक्षक संघ संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विश्वविद्यालय किया जा रहा विरोध प्रदर्शन।

उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और राष्ट्रीय शिक्षक संघ संयुक्त रूप से अपनी नो सुत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर प्रथम चरण में तिन दिवसीय विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय किया जा रहा है संतोष मालवीय ने बताया की मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के समस्त कर्मचारी अधिकारी व शिक्षक द्वारा अपनी नो सुत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें हमारी प्रमुख मांग है की सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन सातवें वेतन मांग के तहत दी जाएं और जो कर्मचारी अधिकारी स्थाई हो गए हैं उन्हें जो पद रिक्त हैं उसे वहां नियुक्त किया जाए और यदि हमारी मांग को नहीं माना जाएगा तो हम ओर भी उग्र आंदोलन करेंगे और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है जब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर विक्रम विश्वविद्यालय तृतीय श्रेणी संघ अध्यक्ष संजय गोस्वामी, सचिव संतोष मालवीय, उपाध्यक्ष शिशिल श्रीवास्तव, चतुर्थ श्रेणी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण संगत, सचिव राजेश ठाकुर, संगठन सचिव दीपकपुरी गोस्वामी, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉक्टर कनिया मेडा और राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष दीपक दुबे आदि मौजूद थे।