विश्व जनसंख्या दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान संपन्न

विक्रम वि.वि.के प्रबंधवेत्ता डा मेहता डायरेक्टर पं.ज.ने.प्र. संस्थान का विशिष्ट व्याख्यान संपन्न

विश्व जनसंख्या दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान संपन्न

उज्जैन: लोकमान्य तिलक महाविद्यालय, उज्जैन में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर  पर आयोजित एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रबन्धवेत्ता , पं.ज.ने.प्र. संस्थान  के आचार्य एवं निदेशक डॉ.धर्मेंद्र मेहता ने अपने विशिष्ट रोचक व्याख्यान में उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया कि बढ़ती हुई जनसंख्या एवं उत्पादकता में गहन संबंध है। आपने इस आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कि जनसंख्या को सुनियोजित किया जाना चाहिए ताकि देश में जनसंख्या वृद्धि एक लाभांश की तरह हो सके। मेनेजमेंट विधा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित व्याख्यान में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।विषय विशेषज्ञ के रूप में  डॉ.अनिता अग्रवाल , डॉ अक्षिता तिवारी, डॉ. केतकी त्रिवेदी ,डॉ नितिशा तोषनीवाल,डॉ स्मृति जैन ,डॉ मीनल वनवट उपस्थित रहे ।व्याख्यान का संचालन डॉ शीतल कुमार शर्मा ने किया । अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. अक्षिता तिवारी ने किया।