महिदपुर : शिप्रा नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत, हरबाखेड़ी डेम पर नहानें गये थे दो युव
हरबाखेड़ी डेम पर नहानें गये दो युवको की डूबने से हुई
महिदपुर। नगर के ग्राम हरबाखेड़ी में इस समय ड़ेम के निर्माण का कार्य भी जारी है तथा वहॉ पर पानी भी काफी गहरा बताया जा रहा है घटना लगभग 12 से 01 बजें के बीच की बताई जा रही है जिसमे हरबाखेड़ी डेम पर नहानें के लिये गये दो युवको की ड़ूबने से मौत होनें की जानकारी मिली है। ग्राम हरबाखेड़ी शिप्रा नदी पर बने हराबाखेड़ी डेम पर नहाने गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई जिसमे एक मृतक युवक का नाम विजयपाल सिंह पिता सुरपाल सिंह उम्र 16 वर्ष और दूसरें का लखन सिंह पिता लाल सिंह उम्र 14 वर्ष बताया जा रहा है दोनों ही ग्राम हरबाखेडी के रहने वाले हैं। दोनों के डूबनें की जानकारी ग्राम में मिलते ही मौके पर परिजनों तथा ग्रामीणजनों की भीड़ जमा हो गई तथा ग्राम के युवको और गोताखोरो के द्वारा दोनों को बाहर निकालकर शासकिय चिकित्सालय महिदपुर लाया गया जहॉ पर ड़ॉ नें परिक्षण के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। महिदपुर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।