रहवासियों के साथ कलेक्टर कार्यलय धरने पर बैठे विधायक महेश परमार, विधायक ने एसडीएम के पैर छूकर किया कलेक्टर को बुलाने का आग्रह।

रहवासियों के साथ कलेक्टर कार्यलय धरने पर बैठे विधायक महेश परमार, विधायक ने एसडीएम के पैर छूकर किया कलेक्टर को बुलाने का आग्रह।

उज्जैन सिंहस्थ के लिए आरक्षित भूमि पर वर्ष 2016 के बाद कटी कॉलोनीयो को तोड़ने के बटे नोटिस ,रहवासियों के साथ कलेक्टर कार्यलय धरने पर बैठे विधायक महेश परमार। विधायक ने एसडीएम के पैर छूकर किया कलेक्टर को बुलाने का आग्रह।

उज्जैन | जिला प्रशासन के द्वारा एक बार फिर सिंहस्थ क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को तोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा रहवासियों को नोटिस पहुंचा दिया गया उज्जैन शहर में वर्ष 2016 के बाद बसी 5 कालोनियों में करीब 300 से अधिक मकानों को चिन्हित किया गया है जिन्हें तोड़ने  के लिए नगर निगम ने 6 माह में दूसरी बार नोटिस और आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है आज पिपली नाका क्षेत्र आगर रोड कॉलोनियों के सैकड़ों रहवासी कांग्रेसी नेताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे ,रहवासियों के साथ कांग्रेस विधायक महेश परमार ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक यादव कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं वही मौके पर पहुंची एसडीएम कल्याणी पांडे से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने तो हाथ जोड़कर और पैर छूकर कलेक्टर को बुलाने की गुजारिश तक कर ली ।सभी रहवासी कलेक्टर कार्यालय पर कांग्रेसी विधायक के साथ धरने पर बैठे हुए हैं और कालोनियों पर होने वाली कार्रवाई को रोकने की मांग कर रहे हैं।