कायथा थानां प्रभारी श्रीमती लीला सोलंकी पर जिला पंचायत सदस्य ओम राजौरिया ने लगाए मुख्यालय छोड़ने का आरोप

क़ायथा मुख्यालय छोड़ने का आरोप

कायथा थानां प्रभारी श्रीमती लीला सोलंकी पर जिला पंचायत सदस्य ओम राजौरिया ने लगाए मुख्यालय छोड़ने का आरोप
ओम राजौरिया

कायथा थानां प्रभारी श्रीमती लीला सोलंकी पर जिला पंचायत सदस्य ओम राजौरिया ने लगाए मुख्यालय छोड़ने का आरोप


कायथा- क़ायथा थानां प्रभारी लीला सोलंकी ने जबसे क़ायथा थाने का पदभार ग्रहण किया है तभी से विवादों में घिरी हुई है पीड़ित फरियादीओ की सुनवाई न करना आवेदन लेकर इतिश्री करना साथ ही पत्रकार द्वारा इसका समाचार प्रकाशित करने पर पत्रकार को डराने का प्रयास करना एवं ब्लाक करना ये किस्सा महोदय का आम बात है साथ ही अपने चुनींदा पसंदीदा लोगो से अपना समाचार प्रकाशित करवा वाहवाही लूटना ये पुरानी आदत है साथ ही जिला पंचायत सदस्य ओम राजौरिया द्वारा मीडिया को जानकारी देते बताया गया कि थाना प्रभारी क़ायथा अपने मुख्यालय को छोड़ प्रतिदिन शाम को 6 बजे बाद शासकीय वाहन से  देवास चली जाती है और सुबह 10 बजे के लगभग पुनः शासकीय वाहन से आती है इसीलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है साथ ही एक पुलिस जवान रोज छोड़ने जाता है थाना प्रभारी दूसरे जिले में रोज चली जाती है थाना क्षेत्र बिना थाना प्रभारी के रहता है रोज अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम देते हैं वहीँ महोदया को रोज हजारों रुपए का पेट्रोल डीजल लाने ले जाने में खर्च हो रहा है में इस संबध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कारवाही करवाऊंगा