बाबा महाकाल को श्रद्धालु ने लगभग 121 किलो सवा क्विंटल बादाम समर्पित किये

बाबा महाकाल को श्रद्धालु ने लगभग 121 किलो सवा क्विंटल बादाम समर्पित किये

श्रावण मास के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर बाबा श्री महाकालजी को लगभग 121 किलो लगभग सवा क्विंटल उच्च प्रति के मामरा बादाम समर्पित किये

उज्जैन। श्रावण मास के शुभ अवसर पर 28 अगस्त के दिन श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पुणे के डॉ. सागर, साधना, साराध्य, साध्या कोलते द्वारा करीब 5 लाख कीमत का 121 किलो मामरा बादाम समर्पित किया गया। इसके साथ स्वर्ण वर्ख जड़ित मामरा बादाम, रजत वर्ख जड़ित मामरा बादाम का अतिरिक्त उच्चतम भोग की थाली 121 किलो मामरा बादाम के साथ बाबाश्री महाकाल को भोग लगाया।  मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि डॉ. कोलते परिवार बाबा श्री महाकालजी के परम भक्त है। अक्षय तृतीया के साड़े तीन शुभ मुहूर्त के पर्व पर उज्जैन को गोवा, कर्नाटक के सागर किनारे की काजू के बागों से काजू का राजा डब्लू 180 काजू की उच्चतम क्वालिटी का 111 किलो का काजू का भोग बाबा श्री महाकालजी को संध्या आरती में अर्पित किया था। यह मामरा बादाम भी बादाम की प्रकार में बादाम का राजा है। सर्वोत्तम गुणवत्ता का भोग सिर्फ बाबा श्री महाकाल को समर्पित किया है। इसके पूर्व भी पूणे में रहते हुए डॉ. कोलते परिवार बाबा की सेवा में शिवरात्रि के नौ दिन अवसर पर नौ प्रकार के उच्चतम भोग बाबा श्री महाकालजी को अर्पित करते आये हैं तथा अन्य सेवाकार्य करते रहते हैं।  साथ ही डॉ. सागर, साधना, साराध्य, साध्या कोलते इसी प्रकार निरंतर सेवा की कृपा बाबा श्री महाकाल के प्रति बनाये रखे यह कामना करते हैं।