महाकाल सवारी को लेकर कलेक्टर, एसपी व मंदिर प्रशासक ने सवारी मार्ग का किया दौरा

महाकाल सवारी को लेकर कलेक्टर, एसपी व मंदिर प्रशासक ने सवारी मार्ग का किया दौरा

उज्जैन । सोमवार को निकलने वाली महाकाल सवारी को लेकर कलेक्टर, एसपी व मंदिर प्रशासक ने सवारी मार्ग का किया दौरा, मार्ग की कमियां दूर करने के दिए निर्देश,


उज्जैन में सावन माह में बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की परंपरा है। यहां सावन माह की पहली सवारी सोमवार को निकलेगी। सवारी के 1 दिन पहले रविवार शाम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी ceo आशीष पाठक और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने महाकाल मंदिर समिति के सदस्यों के साथ सवारी मार्ग का दौरा किया। यहां प्रशासन व पुलिस के सभी अधिकारी सबसे पहले महाकाल मंदिर सभा मंडप में पहुंचे। इसके बाद वे महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचे। जहां ई कार्ट में बैठकर सवारी मार्ग होते हुए रामघाट पहुंचे ।  यहां राम घाट पर पालकी का पूजन किया जाएगा इसलिए व्यवस्था का जायजा लिया गया। पूरे सवारी मार्ग पर किस-किस जगह पर बेरिकेटिंग की जाएगी। इस बात के भी प्रबंध किए गए।

वीडियो देखें --