महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था मैं भी श्रद्धालुओं के साथ, ठगी का मामला सामने आया

महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था मैं भी श्रद्धालुओं के साथ, ठगी का मामला सामने आया

उज्जैन।  महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के अंतर्गत कई विभाग तय किए गए हैं वंही सामान्य श्रद्धालुओं को दर्शन व्यवस्था मैं भी सुगमता प्रदान की गई है मंदिर समिति ने प्रोटोकॉल के तहत सांसद विधायक महापौर प्रशासनिक अधिकारी मंदिर समिति पत्रकार को अपने प्रतिनिधि को दर्शन कराने का कोटा निर्धारित किया गया है। अब इस कोटे में भी व्यवस्था के नाम पर ठगी का मामला सामने आने लगा है गुरुवार को छत्तीसगढ़ से आए 6 श्रद्धालु से भस्म आरती और गर्भ ग्रह दर्शन के नाम पर बाहरी पुरोहितों ने 21हज़ार 600 रुपये की ठगी कर दी। इसमें महापौर के साथ स्थानीय जनप्रनिधियों के प्रोटोकॉल का उपयोग किया गया है, इससे मिलीभगत की आशंका है। स्थानीय प्रोटोकॉल से भेजे गए नाम पर टोकन नंबर एम-82 पर मंदिर समिति के कर्मचारी ने परमिशन बनाई थी मामला मंदिर प्रशासक के सामने पहुंचने पर 4 लोगों के खिलाफ महाकाल थाने में शिकायत की गई है आगे की जांच पुलिस कर एफ आई आर दर्ज करेगी।

वीडियो देखें --