श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान में आन्ध्र प्रदेश के भक्त ने अर्पित किए 6.68 लाख के रजत-नगराज

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान में आन्ध्र प्रदेश के भक्त ने अर्पित किए 6.68 लाख के रजत-नगराज

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान में आन्ध्र प्रदेश के भक्त ने अर्पित किए 6.68 लाख के रजत-नगराज

उज्जैन बाबा महाकाल के मंदिर में दान प्रतिदिन आता है जिसमें से कुछ श्रद्धालु जिनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है वे अपने हिसाब से बाबा महाकाल को अलग-अलग रजत धातु से बनी मुकुट एवं अन्य गहने अर्पित करते हैं ऐसे ही आंध्र प्रदेश में रहने वाले भक्तों ने बाबा महाकाल को 6 लाख से अधिक के रजत से बने बड़े नागराज मंदिर प्रबंध समिति को सौंपा जिसे बाबा महाकाल का रूप और भी निखर गया.



 ईस्ट गोदावरी, राज मंडुरी, आंध्र-प्रदेश के भक्त श्री  श्रीनिवास नालंम ने बताया कि पिछली बार बेटी ""महाद्वी"" ( बाबा महाकाल के नाम से प्रेरित हो बेटी का नाम "महाद्वी" रखा) के जन्म दिवस पर उन्होंने लगभग 3 kg वजन के रजत के दो जलपात्र भगवान को अर्पित किए थे. उसी समय बेटे ईश्वर विशाल  ने आग्रह किया कि मेरे नाम से भी आप कुछ अर्पित करें तब निश्चय कर आज भगवान की सेवा में 7 किलो 341 ग्राम वजन के नागराज अर्पित किये गए. श्री श्रीनिवास के परिवार जन, प्रेरक पुरोहित योगेश शर्मा गुरुजी, मन्दिर अधिकारी श्री जूनवालजी, प्रबंध समिति सदस्य पुजारी श्री राम गुरुजी आदि भी उपस्थित थे .

कोलकता के श्रद्धालु ने 2 kg का रजत मुकुट भगवान को अर्पित किया

पुजारी महेश गुरुजी की प्रेरणा से कोलकता के श्रद्धालु श्री राजेश जायसवाल ने दो किलो दस ग्राम वजन का सुंदर नक्काशीदार मुकूट बाबा श्री महाकाल की सेवा में अर्पित किया.

अकोला के श्रद्धालु श्री सुनील दुर्वेश मोरवाल ने अर्पित की तीन पीतल की घंटियाँ :

   अकोला से पधारे श्रद्धालु श्री मोरवाल ने बताया कि पिछली बार दर्शन पूजन के समय आरती में सम्मिलित हुए तब नंदिहाल में लगी तीन घण्टियों से प्रेरित होकर उन्होंने उच्च गुणवत्ता की तीन बड़ी सुंदर पीतल की घंटियाँ अर्पिंत करने का निश्चय किया था जिसे बाबा महाकाल के आशीर्वाद से पूर्ण किया जिसमें लगभग  रु 52000 की लागत आयी.