पंडित ओम व्यास ओम की 62 वीं जयन्ती पर ओम हास्याय नम: द्वारा अनूठा आयोजन हुआ

पंडित ओम व्यास ओम की 62 वीं जयन्ती पर ओम हास्याय नम: द्वारा अनूठा आयोजन हुआ

हास्य का च्यवनप्राश एवम *व्यंग्य का बोर्नविटा* से ठहाकों की महफ़िल जमी.....

हास्याचार्य पंडित ओम व्यास ओम की 62 वीं जयन्ती पर ओम हास्याय नम: द्वारा अनूठा एवम प्रभावी आयोजन किया गया...

उज्जैन । पंडित ओम व्यास ओम की जयंती पर  कवि गण को मुर्गा, तांत्रिक, भैरव नाथ की आकर्षक टोपी एवम झाड़ू, चम्मच, कुप्पी, पाईप की मालाओं, स्मृति चिन्ह से  सम्मान किया गया । देवास के धांसू कवि पंकज जोशी को रब जी --पब जी सम्मान, सुश्री राशि मिश्रा (जापान) को नवलखा काव्य अलंकरण, अंजू- मनोज सुराणा को हास्य व्यंग्य का हीर- राँझा सम्मान, मिमिक्री आर्टिस्ट अक्षय रायकवार को कब्जी का कमाल सम्मान से समाज सेवी रूप पमनानी, रिटायर्ड डी एस पी प्रवीण ठाकुर, अंतर राष्ट्रीय कवि अशोक भाटी, मुकेश जोशी, दिनेश दयावान नेअलंकृत किया गया। 

स्वामी मुस्कुराके ने चुटीले अंदाज में सूत्रधार के रूप में ठहाके लगवाए।  हास्य के हठीले सुरेंद्र सर्किट ने संचालन से काव्य रसिकों मे मस्ती का करंट मुस्कुराया.. कवि सुगन चंद जैन ने राजनीति पर करारा व्यंग्य करते हुए कहा कि *एक बार वोट दे दो दादा ऐसा विकास कर जाऊंगा, गंजो के सिर पर बाल उगा कर दिखलाऊंगा*... कवियत्री राशि मिश्रा ने  तिरंगा कविता के द्वारा राष्ट्र भक्ति का माहौल निर्मित किया... देवास के अखिल भारतीय कवि पंकज जोशी ने *नशे की महिमा का बखान किया.. जो नहीं पीता वो क्या खाक  जीता है, नशा बंदी पर भाषण देने वाला भी, शाम को रोज पीता है। मिमिक्री आर्टिस्ट अक्षय रायकवार ने महाकाल की भस्मा आरती, शंख, डमरू, झाँझ, ढोल, नगाड़े की आवाज निकालकर खूब तालियां बटोरी अंत में उपस्थित ओम प्रेमियों को फ्री में  च्यवंप्राश चटाया। समारोह में ताली बजाने वालों में पूर्व सभापति प्रकाश चितोड़ा, पंडित दिनेश पुजारी, राजेंद्र नागर, प्रवीण व्यास, स्वामी दिल मिलाके, डॉ.संजीव तिवारी,संजय व्यास, अनिल बारोड,जितेंद्र सिंह कुशवाह, गुड्डन खान, अनिल चावंड, अर्थ वर्मा, कवि समर्थ भावसार, प्रेम पथिक श्याम माहेश्वरी, राजेंद्र सिंह चौहान, कवि विजय गोपी, राकेश चौहान,संतोष धींग, महेंद्र कटियार, विशेष रूप से बुलवाये गये थे... बढ़ लो भाषण (आभार) दिनेश  विजय वर्गीयदयावान ने दिया ।

वीडियो देखें --