हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली गईं

सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत लाबरिया में

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली गईं
तिरंगा रैली का आयोजन हुआ

रिपोर्टर विजय द्विवेद । सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत लाबरिया में आज 12 अगस्त शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली गईं।

सरदारपुर - तहसील के ग्राम पंचायत लाबरिया में आज 12 अगस्त शुक्रवार को हर घर तिंरगा अभियान को लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली गई।


यह रैली पंचमुखी हनुमान मंदिर पर वृक्षारोपण कर लाबरिया के समस्त शासकीय प्राइवेट स्कूल के सभी छोटे बड़े बच्चे द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर डीजे के साथ सुबह 11:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें प्राइवेट स्कूल  के बच्चे को भारत माता वह फौजी बनाया गया वही बस स्टैंड पर स्कूल के बच्चे द्वारा देश भक्ति शानदार प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम में सरदारपुर के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम राहुल सिंह चौहान, एसडीओपी राम सिंह मेडा, नायब तहसीलदार रवि शर्मा, राजोद थाना प्रभारी अशोक कनेश पूरा स्टाफ, शासकीय अशासकीय विभाग सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम की रूपरेखा ग्राम पंचायत लाबरिया के सम्मानीय व्यापारी गण पत्रकार साथी वह आसपास के नागरिक गण युवा द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें सरदारपुर एसडीएम द्वारा बताया गया कि सरदारपुर तहसील की पहली ग्राम पंचायत लाबरिया है जिसमें इतनी अच्छी भव्य रैली निकाली गई वही सभी आम जनता का आभार व्यक्त किया वही नायब तहसीलदार रवि शर्मा द्वारा बताया गया कि बच्चों ने तो अपना कर्तव्य निभा दिया है जो महिला व पुरुष रैली में सम्मिलित नहीं हुए हैं वह भी अपना कर्तव्य निभाएं और हर घर पर तिरंगा जरूर लहराए वही एसडीओपी राम सिंह मेडा द्वारा बताया गया कि सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया गया वही स्कूल के टीचर वह बच्चों के माता-पिता को कहां गया कि इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को संभाल कर घर ले जाए यह आने वाले देश का भविष्य है वही पूरी रैली का आभार व्यक्त लाबरिया पंचायत उपसरपंच द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के व्यापारी युवा साथी वरिष्ठ नागरिक पंचायत के कर्मचारी जनपद पंचायत सदस्य स्कूल के बच्चे व आसपास की नागरिक का अहम योगदान रहा हम पंचायत लाबरिया द्वारा 75 वे अमृत महोत्सव पर 14 अगस्त को हर घर तिरंगा व दो दीपक जलाने की अपील की गई।