उज्जैन में 23 अप्रैल से एक दिन छोड़ कर होगा जलप्रदाय

उज्जैन में 23 अप्रैल से एक दिन छोड़ कर होगा जलप्रदाय

23 अप्रैल से एक दिन छोड़ कर होगा जलप्रदाय

उज्जैन में कुछ दिन पहले एमआईसी सदस्यों ने गंभीर डैम की स्थिति का जायजा लिया था आने वाले दिनों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए और डैम की पानी की क्षमता को भी ध्यान रखा गया गब्बर डैम में पानी पर्याप्त है लेकिन एहतियात बरतते हुए और गंभीर डेम का पानी को ध्यान में रखते हुए महापौर और सदस्यों ने 1 दिन छोड़कर नल प्रदाय करने का फैसला करा था।

उज्जैन शहर में पेयजल की ऐसी कोई समस्या नहीं है, शहरवासियों को पेयजल को लेकर किसी प्रकार से भ्रामक होने की आवश्यकता भी नहीं है परंतु एहतियात के तौर पर दिनांक 23 अप्रैल से 01 दिन छोड़कर पूर्ण क्षमता के साथ जल प्रदाय किए जाने का निर्णय गुरुवार को जलकार्य समिति की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगमायुक्त रोशन सिंह,जल कार्यसमिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी,एमआईसी सदस्यों एवं पीएचई के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शहर की जलप्रदाय व्यवस्था के संपूर्ण विषय पर गहन अध्ययन कर लिया गया।