राजगढ़ से बड़ी खबर : बोरवेल में गिरी पांच साल की बालिका  रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर

राजगढ़ से बड़ी खबर : बोरवेल में गिरी पांच साल की बालिका  रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर

राजगढ़ से बड़ी खबर
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में खुले बोरवेल में गिरी पांच साल की बालिका  रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर ।


मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के पीपल्या रसोड़ा गांव में मंगलवार शाम को खेलते समय खुले बोरवेल में एक पांच साल क बालिका गिर गई। इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑफेशन घटना स्थल के लिए रवाना ho गई है । रेस्कयु टीम भोपाल व राजगढ़ से आ रही है NDRF टीम भी मोके पर पहुँच रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदर सिंह भील ने अपने खेत में कुछ समय बोर करवाया था। जिसे बंद नहीं किया और बोर में मंगलवार शाम को उनकी चार साल की बालिका बोर में खेलते समय गिर गई। घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे है। बताया जा रहा है कि ग्राम पीपल्या रसोड़ा में इंदरसिंह भिलाला की  नातनी स्वयं  के खेत पर  लगा  ट्यूब वेल होल में आज करीब शाम 6 बजे के आस पास  5 वर्ष की बालिका होल में गिर गई है करीब 25 -30 फिट पर फसी हुई है