शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अत्याधुनिक तकनीकी की थेरेपी मशीन का हुआ लोकार्पण

शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अत्याधुनिक तकनीकी की थेरेपी मशीन का हुआ लोकार्पण

उज्जैन। शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अत्याधुनिक तकनीकी की थेरेपी मशीन का विधायक पारस जैन ने किया लोकार्पण, शहर वासियों को एनिमा उपचार में मिलेगी सुविधा,


उज्जैन के चिमनगंज क्षेत्र स्थित शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय को अब एक नई सौगात मिल गई है। दरअसल यहां एक अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण किया गया है। उच्च तकनीक की यह थेरेपी मशीन है जो कि एनिमा सिस्टम के लिए काफी कारगर साबित होगी। खास बात तो यह है कि भाजपा विधायक पारस जैन ने अपनी विधायक निधि से यह मशीन लगवाई है जो कि शहर की पहली थेरेपी मशीन है। इस मशीन के द्वारा बड़ी आंत को आसानी से साफ किया जा सकता है। मशीन में 40 डिग्री तापमान पर पानी गर्म किया जाता है। उसके बाद आंत सफाई की प्रक्रिया होती है। यह जानकारी डॉ रितेश ने दी। यहां मशीन के शुभारंभ अवसर पर विधायक पारस जैन, प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहैड़ा व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल मौजूद रहे।