महिदपुर सब जेल पर संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

1 / 1

1.


◼️महिदपुर सब जेल पर संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

◼️जेल में हुए कई रंगारंग कार्यक्रम।


◼️जहां सारे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है उसी तारतम्य में महिदपुर सब जेल पर भी संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें सभी कैदियों को जेल अधीक्षक मनोहर बारेकर द्वारा संबोधित करते हुए संविधान के निर्माण और उसे कब लागू किया गया था बताया गया साथ ही कैदियों को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी गई जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते और हमारे कैदी भी भारत के नागरिक हैं उन्हें भी संविधान की और अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए

◼️कार्यक्रम में जेल के स्टाफ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ जेल प्रहरी अशोक कुमार जी शुक्ला का सेवानिवृत्त कार्यक्रम भी रखा गया शुक्ला जी ने महिदपुर जेल में 15 वर्ष तक अपनी सेवा दी विशेष बात यह भी रही सेवानिवृत्त वाले दिन ही उनका जन्मदिन भी था ।पूरे जेल स्टाफ और कैदियों ने मिलकर शुक्ला जी को साल श्रीफल भेंट कर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया साथ ही कैदियों और जेल स्टाफ के द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया ताकि कैदी भी मनोरंजन कर तनाव मुक्त हो सके