शहर मैं नापतोल विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा के मीटर सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया

शहर मैं नापतोल विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा के मीटर सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया

उज्जैन शहर मैं नापतोल विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा के मीटर सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया है।

महाकाल लोक के निर्माण के साथ ही उज्जैन मैं लाखो भक्तो का आना जाना शुरू हो गया है। इस मैं ऑटो रिक्शा चालक द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायते भी बड़ती जा रही है। इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने आरटीओ यातायात और नापतोल विभाग के माध्यम से ऑटो रिक्शा चालकों की मीटिंग लेकर उनको चेतावनी भी दी थी। और उनको मीटर लगाकर और शासन द्वारा तय रेट से किराया लेने को कहा था। मगर इसका पालन नहीं हो पा रहा था। ऐसे मैं कलेक्टर  आशिष सिंह के निर्देशानुसार नापतौल विभाग द्वारा उज्जैन शहर में संचालित आटो रिक्शाओ के मीटर का सत्यापन कार्य प्रारंभ किया गया है। मंगलवार को नापतोल निरीक्षक संजय पाटनकर द्वारा लगभग 50 आटो रिक्शाओ के मीटर का रोड ट्रायल लेकर सत्यापन कार्य किया गया। और ऑटो वालो को मीटर लगाकर और तय रेट से किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आदेश नही मानने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।