पूर्णिमा पर शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, तैराक दल रहा तैनात

पूर्णिमा पर शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, तैराक दल रहा तैनात

पूर्णिमा पर शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, तैराक दल रहा तैनात। 

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में यूं तो कई धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं लेकिन आज पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है यहां मोक्षदायिनी मां शिप्रा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य भी किया इस दौरान शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तैराक दल के सदस्यों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं खास बात तो यह है कि उज्जैन इंदौर में हो रही बारिश के दौरान शिप्रा का जलस्तर तेजी से बढ़ता भी जा रहा है इस दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।