महाकाल लोक से हटाई सातों मूर्तियां, प्रभारी मंत्री लेंगे बैठक, निरीक्षण के बाद फैसला

महाकाल लोक से हटाई सातों मूर्तियां, प्रभारी मंत्री लेंगे बैठक, निरीक्षण के बाद फैसला

उज्जैन महाकाल लोक से हटाई सातों मूर्तियां। आज प्रभारी मंत्री लेंगे बैठक, निरीक्षण के बाद फैसला।

उज्जैन में कल हुई तेज आंधी तूफान बारिश ने पूरे शहर को अस्त व्यस्त कर दिया। महाकाल लोक में शिव स्तंभ के चारों ओर लगी सप्तऋषियों की सात में से छह मूर्तियां गिर गई। एक का सिर ही निकल गया तो किसी के हाथ टूट गए। एक मूर्ति ही बच गई थी।

उसके सहित सभी मूर्तियों को हटा दिया है। नई मूर्तियों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की है। आज दोपहर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा महाकाल लोक का निरीक्षण कर अफसरों की बैठक लेंगे। इसके बाद नई मूर्तियों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। सरकार बेहद गंभीर है। इसी कारण प्रभारी मंत्री देवड़ा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खास तौर से भेजा है। वे दोपहर करीब बजे आएंगे और सर्किट हाउस पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरे मामले पर चर्चा करेंगे।

इसमें तय किया जाएगा कि सप्तऋषियों की नई मूर्तियां फाइबर की ही लगाएं या मार्वल की। वे महाकाल लोक का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत भी जानेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस घटना को लेकर सरकार काफी गंभीर है। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस मामले की रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें ठेकदार कंपनी पर कार्रवाई की चर्चा है।