पुष्पा मिशन हॉस्पिटल में धूमधाम के साथ मनाया गया ओणम फेस्टिवल

पुष्पा मिशन हॉस्पिटल में धूमधाम के साथ मनाया गया ओणम फेस्टिवल

उज्जैन । केरल में इन दिनों ओणम फेस्टिवल की धूम है। 10 दिनों तक चलने वाला ये फेस्टिवल यहां के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। 23 सितंबर से शुरू  हुआ ये फेस्टिवल 8 सितंबर को समाप्त होगा। ओणम के पहले दिन को अथम कहा जाता है वहीं अंतिम दिन को थिरुओनम। फेस्टिवल के दौरान घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, नृत्य और गाना-बजाना होता है। राजा बलि का स्वागत करने के लिए घरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है। ओणम के दौरान कुछ रीति-रिवाजों को लोग सालों से फॉलो कर रहे हैं जिसमें से एक है रंगोली बनाना। ओणम के पहले दिन से ही घरों में लोग फूलों की रंगोली बनाते हैं। इसी के तहत उज्जैन के पुष्पा मिशन अस्पताल में भी नर्सेस ने मिलकर ओणम का त्योहार मनायाम बुधवार शाम सभी नर्सेज ने मिलकर स्पून रेस, ब्रिक्स रेस सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की। एक विशेष तरह का नृत्य भी किया गया। गुरुवार सुबह पुष्पा मिशन अस्पताल की सभी नर्सेस ने मिलकर ओणम के उपलक्ष में अस्पताल परिसर में ही सुंदर रंगोली भी बनाई। पुष्पा मिशन अस्पताल के डायरेक्टर फादर एंटोनी ने ओणम त्योहार के अवसर पर शहर वासियों को बधाई दी और समाज में एक साथ मिलकर रहने का संदेश भी दिया।

वीडियो देखें--