तराना तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड चोपड़े में नहाने गए युवक का 24 घँटे में कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

तराना तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड चोपड़े में नहाने गए युवक का 24 घँटे में कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

तराना तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड चोपड़े में नहाने गए युवक का 24 घँटे में कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव
पुलिस टीम एवं समाजसेवी कड़ी मशक्कत करते हुए

तराना  तिलभांडेश्वर स्थित गौरी कुंड चोपड़े में नहाने गए युवक को 24 घँटे में कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव 

तराना |  नगर के ऐतिहासिक श्री तिलभांडेश्वर स्थित गोरी कुंड चोपड़े में नहाने के दौरान एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार डूबने वाले व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र पिता सीताराम बताया जा रहा है सूचना मिलने पर  तराना प्रशानसिक अमला मोके पर पहुँचा थानां प्रभारी भीमसिंह पटेल सहित पूलिस टीम होमगार्ड जवान आनद सौलंकी राहुल भाटी सहित भाजपा युवा नेता भगवान सिह पाटीदार सुनील गाइड सहित अनेक लोगो द्वारा युवक को देररात्री तक निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे वहीँ आज सुबह एसडीआरएफ उज्जैन की टीम तराना पहुँची उनके द्वारा काफी प्रयास किया अंत में देर दुरस्त सही लेकिन 24 घण्टे बीतने के बाद एसडीआरएफ एवं नगर परिषद टीम एवं समाजसेवियों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को ढूढ़ने में सफलता प्राप्त की वहीँ तराना पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर तराना सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया वहीँ थानां प्रभारी भीमसिंह पटेल द्वारा मामले में बताया गया कि धमेंद्र पिता सीताराम राव कल दोपहर 2 बजे नहाने के दौरान चोपड़े पर आया था जहां उसको तैरना नही याद था जिसके कारण पानी में डूबने की पुष्टि की गई है युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी |