महिदपुर गणेश चतुर्थी पर्व पर चिंतामन गणेश मंदिर पर हुए धार्मिक आयोजन।

महिदपुर गणेश चतुर्थी पर्व पर चिंतामन गणेश मंदिर पर हुए धार्मिक आयोजन।
चिंतामन गणेश की स्थापना की थी

महिदपुर |  क्षेत्र के ऐतिहासिक प्राचीन श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति द्वारा उत्साह से तैयारी की गई । मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से भगवान गणेश का अभिषेक पूजन किया गया जिसके बाद भगवान का आकर्षक सिंगार किया गया वहीं दोपहर 12:00 बजे  आरती की गई इसी के बाद महा प्रसादी बांटी गई दोपहर 3:00 बजे प्रसिद्ध गायक अनिल उज्जैनी ने  भजनों की प्रस्तुति दी शाम 6:00 बजे मालवी भाषा के प्रसिद्ध व सोशल मीडिया के कॉमेडियन गोपाल दा, राजू सेठ, इंदर पटेल, लोकेश चौधरी, (लक्की) ने श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया वही 7:00 बजे श्री गणेश जी की महा आरती की इसके बाद वृंदावन की प्रसिद्ध गायिका साक्षी दीदी ,गोरी दीदी ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी

मनोकामना को पूर्ण करते हैं श्री गणेश श्री चिंतामन गणेश की प्रतिमा बाल रूप होकर दाहिनी सूंड की है विद्वानों का मत है कि यह मनोकामना को शीघ्र ही पूर्ण करती है। यही कारण है कि पूरे मालवा प्रांत में यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं।