हरदा फटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद ,प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल दिए निर्देश

हरदा फटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद ,प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल दिए निर्देश

हरदा फटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद ,प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल दिए निर्देश

धामनोद एसडीओपी  एवं थाना प्रभारी व पुलिस बल ने,फटाखा गोदामो में जाकर किया चेक।

धार के धामनोद से खबर .फटाखा फैक्ट्री हरदा में हुए विस्फोट के बाद करीब 10 अधिक लोगों की मौत हुई वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से आग में झुलस कर घायल हो गए हैं, वही कई किलोमीटर दूर तक भी लोग चपेट में आए । पटाखा फैक्ट्री मैं विस्फोट के बाद तुरंत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा, मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं एसपी को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण जिले में कहीं पर भी लाइसेंस भारी एवं गैर लाइसेंस धारी विस्फोटक गोदाम को चेक किया जाय वही समुचित सुरक्षा व्यवस्था देखी जाए। आदेश का पालन करते हुए धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर, धामनोद एसडीओपी पुलिस मोनिका सिंह एवं धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार व पुलिस बल द्वारा, धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, सभी लाइसेंसधारी फटाका व्यापारीयो के गोदामो में जाकर चेक किया जा रहा । वही फटाका व्यापारियों को हिदायत देकर , सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानकारी ली गई। एवं अवैध फटाका विक्रेताओ के खिलाफ उचित कार्रवाई करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया ।