चलती ट्रेन में चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म में फंसी महिला

चलती ट्रेन में चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म में फंसी महिला

चलती ट्रेन में चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म में फंसी महिला
आरपीएफ एसआई शिवरामसिंह ने बचाया

बैतूल ।  जिले में ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 से रवाना होने पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते समय ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में नीचे गिर गई थी।महिला के नीचे गिरते ही प्लेटफार्म पर ट्रेन अटेंड कर रहे आरपीएफ उप निरीक्षक शिवरामसिंह ने तुरंत दौडक़र चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और एक एएसआई व आरक्षक को बुलाकर यात्रियों की मदद से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी हुई महिला को बाहर निकाला।

 बताया जा रहा है की 70 वर्षीय बुधनी बाई पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के करतला तहसील के ग्राम रोगदा की रहने वाली है बुधनी बाई अपने परिवार के साथ बैतूल ब्लाक के उड़दन ग्राम में स्थित रामपाल महाराज के आश्रम में आयोजित समागम व सत्संग में भाग लेने बाद परिवार के साथ वापस अपने गांव जा रही थी।


घटना के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने पर उप निरीक्षक शिवराम सिंह ने घायल बुधनी बाई को प्राइवेट ऑटो से आमला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाकर   भर्ती कराया है। उपनिरीक्षक शिवराम सिंह की तत्परता और सतर्कता से समय रहते एक बुजुर्ग महिला की जान बच गई 

Not ।।   महिला को निकालने का वीडियो