महाकाल मंदिर में सुजलाम  जल स्तम्भ आज होगा अनावरण

महाकाल मंदिर में सुजलाम  जल स्तम्भ आज होगा अनावरण

सुजलाम  जल स्तम्भ आज होगा अनावरण


उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुमंगल सुजलाम जल महोत्सव के क्रम में 05 दिसम्बर से जारी चतुर्वेद पारायण महाअनुष्ठान आज 28 दिसंबर  सम्पन्न हुआ जिसकी पुर्णाहुति एवं   नवनिर्मित  जल स्तम्भ का अनावरण प्रातः 10.30  बजे डॉ मोहन राव जी भागवत, परम पूज्य सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के आतिथ्य में  सम्पन्न होना निर्धारित है.शुद्ध चांदी से निर्मित "जल स्तम्भ" का निर्माण उंज्जैन के कारीगरों द्वारा चार सप्ताह की अथक मेहनत से  किया गया है.पंच महाभूतों में से एक  ""जल"" तत्व के प्रतीक स्वरूप शुद्ध चांदी  लगभग 60 किलो) से  निर्मित्त स्तम्भ पर चारो वेदों की जल के महत्व को रेखांकित करती एक-एक ऋचा संस्कृत में व उसका सरल हिंदी में अनुवाद अंकित जो कि  न सिर्फ ""जल"" के महत्व को प्रतिपादित करती  है अपितु आध्यात्मिक, धार्मिक पूर्णता को भी समाहित करती है. आज चतुर्वेद पारायण में प्रातः पूजन श्री जामदारजी, प्रदेश उपाध्यक्ष, म.प्र. जन अभियान परिषद ने किया वंही संध्या मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा  'गुरुजी' व  मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी संध्या पूजन में सम्मिलित हु होंगे।