उज्जैन | लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, महिदपुर तहसील के बेलखेड़ा निवासी अशोक डाबी ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में शिकायत की थी कि उसकी नानी कंचनबाई के नाम से ग्राम जगोटी में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था। पहली किश्त एक माह पहले खाते में आई थी, लेकिन अगली किश्त के लिए पंचायत सचिव दिलीप शर्मा ने 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की।
इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में ट्रैप की कार्यवाही आज की गई। लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव को उसके घर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम में डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक हितेश, आरक्षक नीरज, श्याम और कुनाल शामिल थे। मौके पर पंचनामा और अन्य कानूनी कार्यवाही जारी है।