मंदसौर से बड़ी खबर सामने आई है। SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू पंकेश योगी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
दिनांक 18 जून 2025 को ग्राम साठखेड़ा, तहसील गरोठ निवासी दीपक राठौर ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दी थी कि SDM के बाबू द्वारा प्लॉट के डायवर्सन के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायत का सत्यापन निरीक्षक हिना डाबर के माध्यम से कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच के दौरान पंकेश योगी ने पहले ही 5,000 रुपये रिश्वत के तौर पर ले लिए थे।
आज पंकेश योगी को तहसील कार्यालय मंदसौर में 5,000 रुपये की शेष रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया।
इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम में शामिल थे:
डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, श्याम शर्मा, इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर, उमेश जाटव और अन्य स्टाफ।
फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है, और SDM कार्यालय में हुई इस कार्यवाही से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।