उज्जैन में मिर्ची नाले के पास कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग, लाखों का नुकसान
उज्जैन | मिर्ची नाले के पास स्थित भोलेनाथ मंदिर के समीप, शनिवार शाम करीब 6:50 बजे नगर निगम की बिल्डिंग में बने कोल्ड स्टोरेज में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।
हालांकि आग लगते ही कुछ लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन आग की विकरालता ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। आग से गोदाम में रखे फल और प्लास्टिक की टोकरियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि नगर निगम कॉम्प्लेक्स की चार दुकानों में फलों को पकाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाए गए थे। इसी कोल्ड स्टोरेज के एसी में शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ। आग ने देखते ही देखते चारों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। इन दुकानों में फलों का कारोबार होता था। तेज गर्मी के चलते एसी में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। आग की वजह से व्यापारी निजाम अंसारी सहित कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है।