उज्जैन, बड़नगर | उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 21 वर्षीय युवक ने चार साल तक शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ अनैतिक संबंध बनाए। युवती को आरोपी की असलियत तब पता चली जब उसके हाथ आरोपी की शादी का कार्ड लग गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला क्या है?
बड़नगर थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती ने 29 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ग्राम पीरझलार निवासी दीपक पिता जादुसिंह परिहार (उम्र 21 वर्ष) ने वर्ष 2021 से अब तक उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही शादी होगी, लेकिन जब आरोपी की शादी का कार्ड सामने आया तो पीड़िता को असली मंशा का पता चला।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि होते ही बड़नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 64(2)(m), 137(2), 87 बीएनएस, 51 एवं 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की।
1 अप्रैल 2025 को पुलिस ने आरोपी दीपक परिहार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई उज्जैन के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल एवं एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार एवं उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी या शोषण का शिकार हो रहा है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कानून ऐसे अपराधियों को सख्त सज़ा देने का प्रावधान करता है।