गुना | मृगवास थाना पुलिस ने पकड़ी 10 लाख रु कीमत की अवैध अफीम दो ड्रग माफियाओ को किया गिरफ्तार |
राजस्थान से सटा मृगवास पुलिस ने चोकसी करते हुऐ झिरी के रास्ते राजस्थान से आ रहे बाइक सवार दो नशे के सौदागर आरोपी बंटी निवासी चाचौड़ा,ब्रजमोहन निवासी राजस्थान को धर दबोचा इनके पास से एक किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया गया है अन्य ड्रग माफियाओं साथियो के राज खगाले जा रहे हैं