Ujjain News Karni Sena : श्री राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पुतला फुका

centralvoicenews

24/03/2025

52 / 100 SEO Score

सेट्रल वॉइस न्यूज़, उज्जैन | सपा सांसद रामजीलाल सुमंत द्वारा महान पराक्रमी योद्धा राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज टॉवर चौक पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं राजपूत समाज के द्वारा अखिलेश यादव और सपा सांसद रामलाल जी सुमंत का पुतला फुका गया

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हम करणी सेना और राजपूत क्षत्रिय समाज इसकी घोर निंदा करते हैं , अब माफी नाम नहीं चलोगी ,इस प्रकार की जो अमर्यादित टिप्पणी की गई है इसकी हम घोर विरोध करते हैं
उन्होंने अभी बताया है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के 6 पदाधिकारी उनका मुंह काला करने के लिए निकल चुके हैं
जो सैनिक उनके मुंह काला करेगा उसको 5 लाख नगदी नाम दिया जाएगा..

VIdeo News  —

Leave a Comment