इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी सोनम ने हनीमून ट्रिप के नाम पर राजा रघुवंशी से 9 लाख रुपये ट्रांजेक्शन करवाए थे।
बताया जा रहा है कि मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून की योजना बनाई गई थी। इसके लिए सोनम ने राजा से बड़ी रकम निकाली और फिर होटल के नाम पर एक लॉज बुक कर लिया। इस पर राजा और सोनम के बीच बहस भी हुई थी।
आशंका जताई जा रही है कि सोनम ने राजा से ली गई राशि का बड़ा हिस्सा कॉन्ट्रेक्ट किलर को एडवांस देने के लिए इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, लॉज की बुकिंग में भी सोनम ने पूरी जिम्मेदारी लॉज संचालक पर डाल दी, जबकि खुद स्थानीय स्तर पर कॉन्ट्रेक्ट किलर के रुकने, खाने-पीने तक का प्रबंध कर चुकी थी।
छोटे से टूर पर हुए भारी खर्चों को लेकर राजा और सोनम के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। इसी बात की भनक सोनम ने अपने प्रेमी राजू को दी थी, जिसके बाद उसने जल्द ही हत्या की वारदात को अंजाम देने का इरादा जाहिर किया।