Ujjain News : आज से शहर में शराब बंदी काल भैरव में नहीं मिलेगी शराब शहर के बाहर मिलेगी शराब

centralvoicenews

31/03/2025

10 / 100 SEO Score

आज से शहर में शराब बंदी
काल भैरव में नहीं मिलेगी शराब
शहर के बाहर मिलेगी शराब

उज्जैन में एक अप्रैल से शराब बंदी हो जायेगी। वहीं काल भैरव मंदिर में मदिरा का भोग लगता रहेगा।इसकी व्यवस्था मन्दिर समिति द्वारा किया जायेगा।

प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा एक अप्रैल से प्रदेश के 17 शहरों में पूर्ण रूप से शराब बंदी की जा रही है। इस में उज्जैन शहर भी शामिल हैं। यहां भी आज से शराब नहीं बिकेगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आज से शहर की सभी शराब दुकानें बंद हो जायेगी। अब शराब शहरी सीमा के बाहर मिलेगी। वहीं बार मैं भी शराब नहीं बिकेगी। इसके अलावा काल भैरव मंदिर के समीप स्थित शराब दुकानें भी बंद हो जायेगी। यहां भगवान को लगने वाला मदिरा का भोग मन्दिर समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave a Comment