Ujjain News : सांप के काटने के बाद युवक ने दिखाई हिम्मत, हाथ में पकड़कर पहुंचा अस्पताल – मचा हड़कंप

centralvoicenews

18/09/2025

उज्जैन के चरक अस्पताल में बुधवार रात एक अजीब नज़ारा देखने को मिला। शास्त्री नगर निवासी टैक्सी ड्राइवर सागर चौधरी को देवास गेट चौराहे के पास सांप ने काट लिया। लेकिन घबराने की बजाय सागर ने हिम्मत दिखाई और उसी सांप को पकड़कर सीधे अस्पताल पहुंच गया।

जैसे ही वह वार्ड में दाखिल हुआ और हाथ में सांप दिखाया, वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ डर से सहम गए। स्टाफ ने तुरंत उसे सांप को बाहर छोड़ने की सलाह दी। इसी बीच सांप उसके हाथ से छूट गया, जिससे कुछ पल के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि सागर ने फिर साहस दिखाते हुए सांप को दोबारा पकड़ा और अपने दोस्तों की मदद से उसे पॉलीथिन में डालकर बाहर छोड़ दिया।
सागर का कहना है कि अगर वह सांप को पकड़कर नहीं लाता तो अस्पताल में यह बताना मुश्किल होता कि उसे किस सांप ने काटा है।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह युवक सांप को हाथ में पकड़कर अस्पताल लाया और बिना डरे उसे बाहर छोड़ दिया।

Leave a Comment