मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से आज लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का शगुन

centralvoicenews

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से
आज लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का शगुन

  • 1250 रुपए की नियमित किश्त + 250 रुपए रक्षाबंधन शगुन
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1.26 करोड़ बहनों को देंगे ₹1500
  • 1.26 करोड़ बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1859 करोड़ रुपए
  • 28 लाख बहनों को गैस रिफिल के लिए मिलेगी ₹43.90 करोड़ की सहायता
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिंगल क्लिक से समारोहपूर्वक करेंगे राशि अंतरण
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में करेंगे रोड शो 

भोपाल |  रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को तोहफा देंगे। सीएम 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त जारी करेंगे। इस बार बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के साथ-साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी दिया जाएगा। यह शगुन मुख्यमंत्री की ओर से बहनों को राखी पर एक प्यार भरा उपहार होगा।

रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। राखी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उन्हें 250-250 रुपये का विशेष शगुन देंगे। यह शगुन लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये के अतिरिक्त होंगे। सीएम डॉ. यादव बहनों को यह राशि 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से दोपहर करीब 2:45 पर जारी करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि उनकी सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा है कि यह शगुन रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार स्वरूप है। 250 रुपये की यह राशि हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।

मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को जारी की जाने वाली राशि में चरणबद्ध रूप से बढ़ोतरी होगी। साल 2028 तक महिलाओं को तीन हजार रुपये हर महीने मिलने लगेंगे। इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए सरकार हर महीने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा उनके खातों में ट्रांसफर कर रही है। प्रदेश सरकार दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज पर सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये देगी

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment