Ujjain News : समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका गया

centralvoicenews
  • समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका गया,
  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा राम जी लाल सुमन को आगरा के पागलखाने में रहना चाहिए,
  • करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा रामजी लाल सुमन पागल कुत्ता है, हम कसम खाते हैं यह जहां मिलेगा हम उसे मारेंगे,

उज्जैन कदवाली । राणा सांगा के खिलाफ बयान देने वाले रामजीलाल सुमन का विरोध कम नही हो रहा। इसी विरोध प्रदर्शन में आज उज्जैन में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के साथ अखिलेश यादव का भी पुतला फूंका गया। यहां करणी सेना के पदाधिकारीयों ने सार्वजनिक तौर पर चेतावनी दी है कि रामजीलाल सुमन पागल कुत्ता है, वह जहां मिलेगा उसे मारेंगे, उसे जिंदा भी जला दिया जाएगा।

उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर आगर रोड पर कदवाली गांव में करणी सेना के सैनिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा का स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान करणी सेना के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व आयोजक कदवाली अरविंद सिंह पंवार, छत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष एंदल सिंह राणा भी उपस्थित रहे। यहां कार्यक्रम के पहले एक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में वाहन मौजूद थे।

मीडिया से चर्चा में करणी सेना के सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन की जगह आगरा का पागलखाना है । राणा सांगा देश का सम्मान और अभिमान है। वही करणी सेना के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह पवार ने कहा कि यदि राणा सांगा के खिलाफ कोई भी बोलेगा तो उसे पटक पटक कर मारेंगे । उन्होंने चेतावनी दी की रामजी लाल कहीं भी भाग जाए। उसे ढूंढ निकालेंगे और जिंदा जला दिया जाएगा। वही क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष एंदल सिंह राणा ने कहा कि रामजीलाल सुमन पागल कुत्ता है । उसे जूते मारेंगे । इस बात की हम कसम खाते हैं।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment