अर्पित बोड़ाना उज्जैन। तराना तहसील में अवैध तरीके से गुमटी और ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले संचालकों के विरुद्ध नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर परिषद अधिकारी , नायब तहसीलदार , अनुविभागीय अधिकारी, एस डी ओ पी , सहित पुलिस बल स्थानीय महिदपुर नाका पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई , अनुविभागीय अधिकारी राजेश बोरासी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पूर्व में अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस के माध्यम से सूचना की गई थी पर समय बीतने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है , साथ ही दो दिवस पूर्व भी एक एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस गई थी , जिसको बहुत देर इंतजार करना पड़ा था अतिक्रमण करता 6 फिट के ठेले को बढ़ा कर रोड घेर रहे थे
पक्की दुकान संचालकों का लालच भी अतिक्रमण की वजह ,, पक्की दुकान संचालकों के सामने खड़े ठेले व्यवसायियों की माने तो पक्की दुकान संचालक द्वारा दुकान के बाहर सरकारी जगह पर ठेले खड़े करवाते है जिनसे मोटी रकम प्रतिमाह लेते है जिसका विरोध भी स्थानीय कर्मियों द्वारा किया गया कुछ दुकान संचालक दुकान के बाहर रोड पर ज्यूस के ठेले लगवाकर मोटी रकम ली जा रही है , जिससे अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है , बड़ी बात यह की एक ठेला संचालक ने 12 हजार प्रतिमाह लिया जा रहा है ,
जहां पक्का अतिक्रमण वहां क्यों मौन है ,
सूत्रों की माने तो धारणाधिकार के अंतर्गत कच्ची गुमटी संचालकों को उठाकर जांचकर्ताओं से सेटिंग कर शासकीय मुख्य स्थान पर पट्टे दिए गए जो अवैध है जिसकी शिकायत पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।