उज्जैन की कोमल सिंह पंवार ने तीरंदाजी में दिखाया कमाल

centralvoicenews

उज्जैन की कोमल सिंह पंवार (केपी बन्ना) ने तीरंदाजी में दिखाया कमाल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी आर्चरी प्रतियोगिता में रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की टीम को दिलाई जीत

उज्जैन। पंजाब के बठिंडा में 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में पूरे देश की विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रिकर्व राउंड, कम्पाउंड राउंड और इंडियन राउंड में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम कुलावदा की प्रतिभाशाली तीरंदाज कोमल सिंह पंवार (केपी बन्ना) ने रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल से प्रतिनिधित्व करते हुए कंपाउंड टीम इवेंट में हिस्सा लिया।
उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल 7वीं टीम रैंक हासिल की।

प्रतियोगिता के पहले मैच में रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार को हराकर जीत दर्ज की।
वहीं दूसरे मुकाबले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ रोमांचक मैच में 234-233 के स्कोर से जीत हासिल कर टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी जगह बनाई।

कोमल सिंह पंवार (केपी बन्ना) के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनके प्रशिक्षक राजेश तंबोलिया, सहायक प्रशिक्षक विकास वैद्वान और ग्राम कुलावदा के समस्त ग्रामवासी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment