- श्री रामनाथ जी सेवा समिति की पहल
- वृद्धा आश्रम एवं नशा मुक्ति केंद्र बनाया
- 12 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाहश्री रामनाथ सेवा समिति द्वारा उज्जैन में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इसी दिन वृद्धा आश्रम और नशा मुक्ति केंद्र के शुभारंभ के अलावा तिरूपति बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी।
ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामनाथ जी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रेरणा से 12 दिसंबर को उज्जैन में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे। वहीं इस मौके पर रणजीत हनुमान मंदिर के समीप बने वृद्ध आश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का लोकार्पण भी किया जायेगा। इसके अलावा यहीं पर बने मन्दिर में तिरूपति बालाजी भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। आयोजन कों भव्य बनाने के लिए लिए सभी तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक महंत महावीर नाथ महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़ी हस्तियों का आमंत्रण भेजा गया है।