उज्जैन में एशिया कप में भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न, टॉवर चौक पर उमड़ी भीड़
उज्जैन | एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। रविवार देर रात जैसे ही भारत ने फाइनल मुकाबला जीता, शहर के टॉवर चौक पर क्रिकेट प्रेमियों और युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
तिरंगा हाथों में लिए लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते नजर आए। आतिशबाजी और पटाखों के बीच टॉवर चौक का माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर गया।
41 साल बाद एशिया कप फाइनल में मिली इस जीत को लेकर उज्जैनवासी रातभर उल्लास मनाते रहे।
जश्न के दौरान माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती और एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम भी तिरंगा थामे युवाओं के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आए।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने नवरात्रि के उल्लास को और बढ़ा दिया, और उज्जैन की सड़कों पर तिरंगा लहराते हुए जश्न के ये पल शहर की यादों में दर्ज हो गए।