Ujjain News : ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात, बुर्का पहने महिला गिरफ्तार वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद

centralvoicenews

उज्जैन |  लखेरवाड़ी इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंची एक महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। महिला बुर्का पहनकर ग्राहक बनकर आई थी और चांदी के जेवर चुरा रही थी। लेकिन दुकानदार की सूझबूझ से महिला रंगे हाथों पकड़ी गई ।

पुलिस के अनुसार यह घटना नरेंद्र झंवर की ज्वेलरी शॉप मैं हुई। बुर्का पहने पहुंची एक महिला ने दुकानदार से चांदी के जेवर दिखाने को कहा। जब दुकानदार दूसरे ग्राहकों को देखने में व्यस्त था, तभी महिला ने मौका पाकर जेवरों का एक बॉक्स अपने पास छिपा लिया।हालांकि, दुकानदार की नजर उस पर पड़ गई और उसने तुरंत महिला को पकड़ लिया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि पकड़ी गई महिला शहर से बाहर की रहने वाली है और बुर्का पहनकर चोरी करने के इरादे से आई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment