Ujjain News : महिला अपराध एवं सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

centralvoicenews

14/09/2025

उज्जैन। माननीय संचालक महोदय, अभियोजन मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार, महिला अपराध एवं सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 14.09.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, उज्जैन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता  राजेंद्र कुमार खांडेगर, प्रभारी उपनिदेशक, जिला अभियोजन संचालनालय, उज्जैन द्वारा की गई।

कार्यशाला का शुभारंभ  ए.पी.एस चौहान, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट), जिला उज्जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  ए.पी.एस चौहान एवं  नितेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उज्जैन उपस्थित रहे।

🔹 मुख्य व्याख्यान एवं विषयवस्तु :

  •  ए.पी.एस चौहान द्वारा महिला अपराध एवं संबंधित विधिक प्रावधानों तथा एससी/एसटी एक्ट पर विस्तृत व्याख्यान।

  •  नितेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध एवं सुरक्षा विषय पर मार्गदर्शन।

  •  नितेश कृष्णन, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, उज्जैन द्वारा नवीन दांडिक संहिता 2023 एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर चर्चा।

🔹 अन्य प्रमुख गतिविधियाँ :

  • प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण  राजेंद्र खांडेगर द्वारा किया गया।

  • कार्यशाला का संचालन  उमेश सिंह तोमर, वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने किया।

  • कार्यक्रम के सफल संचालन में  महेश कुमार चन्द्रावत, कुलदीप सिंह भदौरिया,  हार्दिक देवकर, गोविन्द सिंह सिसौदिया,  संजय सिंह जादौन, तथा पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

समापन अवसर पर  हार्दिक देवकर (एडीपीओ) ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment