- सरकार की फ़सल बीमा योजना
- बीमा राशि को लेकर किसान नाराज़
- सेटेलाइट सर्वे का पुतला जलाया
- कलेक्टर कार्यालय में प्याज फैंके
उज्जैन | फसल बीमा राशि को लेकर आज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सेटेलाइट सर्वे का पुतला जलाया और प्याज के दाम पूरे नहीं मिलने पर कलेक्टर कार्यालय में प्याज फैक कर नाराजगी जताई।
भारतीय किसान संघ द्वारा फ़सल बीमा योजना की राशि नहीं मिलने पर आज कलेक्टर कार्यालय में घरना देकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें उज्जैन जिले के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुये। नाराज़ किसानों का कहना था कि उज्जैन ज़िले के किसानों ने पांच सौ करोड़ रुपए बीमा राशि की किश्त जमा कराई। लेकिन सरकार द्वारा किसानों को मात्र 97 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है जों किसानों के घोखाघडी है।इसको लेकर किसानों ने एसडीएम एल एन गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेट किया । वहीं प्याज की फ़सल के पूरे दाम नहीं मिलने पर किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में प्याज फैक कर विरोध जता कर और सेटेलाइट सर्वे का पुतला जलाया। नाराज़ किसानों का कहना था कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।