Ujjain News : परमानंद जी महाराज के बोलसाघु और सन्तों में नाराजगीपरमानंद महाराज का पुतला जलाया

centralvoicenews


परमानंद जी महाराज के बोल
साघु और सन्तों में नाराजगी
परमानंद महाराज का पुतला जलाया

उज्जैन । महा मंडलेश्वर परमानंद जी महाराज द्वारा संतों की तुलना कुत्ते से करने के विरोध में साधु और संतों ने परमानंद महाराज का पुतला जला कर आक्रोश जताया।

बता दें कि पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में महामंडलेश्वर परमानंद जी महाराज ने एक दंत कहानी सुनाते हुए साघु और संतों की तुलना कुत्ते से कर दी थी। इससे संत समाज में नाराजगी व्याप्त है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शहर में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया। नाराज़ साघु और सन्तों ने शंकराचार्य चौराहे पर एकत्रित होकर परमानंद जी महाराज का पुतला जला कर आक्रोश व्यक्त किया।श्री निरंजनी अखाड़े के महंत सुरेश पुरी महाराज का कहना था कि परमानंद जी महाराज द्वारा संतों की तुलना कुत्ते से करने पर यह संत समाज का अपमान है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment