Ujjain News : दिल्ली के केबिनेट मंत्री आये आशीष सूद ने किये महाकाल दर्शन मन्दिर समिति ने किया सम्मान

centralvoicenews
10 / 100 SEO Score
  • दिल्ली के केबिनेट मंत्री आये
  • आशीष सूद ने किये महाकाल दर्शन
  • मन्दिर समिति ने किया सम्मान

सेंट्रल वॉइस, उज्जैन।  दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

बाबा महाकाल के परम भक्त दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री आशीष सूद आज उज्जैन आये और महाकाल मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पूजन पंडित राजेश शर्मा ने सम्पन्न कराया। दर्शन के बाद मन्दिर समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि मैं बाबा महाकाल के दरबार में हर माह आता रहता हूं। भगवान की ऐसी कृपा सदा बनी रहे।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment