Ujjain Crime : इंस्टाग्राम दोस्ती बनी हनीट्रैप, प्रॉपर्टी ब्रोकर का अपहरण, लाखों की फिरौती की मांग — छह आरोपी गिरफ्तार

centralvoicenews

उज्जैन। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने प्रॉपर्टी ब्रोकर की ज़िंदगी खतरे में डाल दी। जबलपुर निवासी युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्रोकर को मिलने बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने बताया कि 11 सितंबर को जबलपुर की युवती ने उसे मिलने बुलाया था। कानीपुरा ब्रिज पर जैसे ही वह युवती की कार में बैठा, उसके साथी आ धमके और धमकी दी कि “हमसे बात कर ले, वरना बलात्कार के झूठे केस में फंसा देंगे।”

इसके बाद चाकू की नोक पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पीड़ित को उसकी ही कार से अगवा कर खेत में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। मोबाइल छीन लिया गया और पूरे रास्ते धमकियां दी जाती रहीं। यहां तक कि उसके अकाउंट से पेट्रोल और खाने-पीने का सामान तक मंगवाया गया।


रातभर बंधक रहने के बाद राहुल ने जैसे-तैसे अपने जीजा को फोन कर पैसे लाने का बहाना किया। जीजा सतीश राठौर मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी कार लेकर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी कार खेत में पलट गई। अफरा-तफरी मच गई और इस दौरान चिमनगंज मंडी पुलिस की सतर्कता से सभी छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment